About Us - Excited Indian |
नमस्कार दोस्तों ,Excited Indian के About Us पेज पर आने के लिए सबसे पहले Excited Indian की Team आपका दिल से धन्यवाद करता है।
मेरा नाम साकेश कुमार है और मैं भागलपुर, बिहार का रहने वाला हुँ। शुरुआत से ही मैं हिंदी लेखन में काफी ज्यादा रुची रखता था, और हिंदी लेखन के बारे में सिखता था। और यही कारण है कि एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार का लड़का आज Google के टॉप में Rank कर रहा है। मैंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई भागलपुर के ही विद्यालय से ही किया। Class 10th पास करने के बाद मैं भागलपुर के ही माड़वाड़ी कॉलेज में दाखिला लिया। और अभी पढ़ाई कर रहा हुँ।
आपको बता दें कि इस Website पर मैं Part Time काम करता हुँ।
www.excitedindian.com पर प्रकाशित की जाने वाली सभी सामग्री सर्वधिकार सुरक्षित है। इस Website पर लिखी जाने वाली सभी सामग्री सर्वाधिकार सुरक्षित है। इस Website पर लिखी गई कोई भी जानकारी कहीं से भी Copy – Paste नहीं होती है।
इस Website के माध्यम से मैं लोगों को उसके जीवन में सफल बनाने के तरीके,विभिन्न विषयों के जैसे इतिहास, राजनिति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान इत्यादि जैसे कई सारे विषयों के Notes Share करुंगा।
अगर आप महापुरुषों की जिवनी के बारे में जानना चाहते है तो इस Website पर उसका भी एक अलग खंड मिल जायेगा।
अगर आपको Excited Indian Website से कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप इस Website के Contact Us के Page पर जाकर आप हमें Contact करें। हमसे जितना हो सकेगा मैं आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास जरुर करुँगा। ईश्वर आपको सुख-स्मृद्धि दें यही Excited Indian की कामना है।
Name Sakesh Kumar
District- Bhagalpur
Country – India
E-mail ID – Contactsakesh@gmail.com
यदि आपको Excited Indian टीम से किसी भी प्रकार की जानकारी या मदद चाहिये तो आप हमें नीचे Comment में पुछ सकते है। Excited Indian परिवार आपके लिए हमेशा तैयार है। और अगर आपको यह Article अच्छा लगा या आपको इससे कुछ सिखने को मिला तो Please आप इसे Share जरुर करेंं। धन्यवाद ...