.

Actor kaise bane in hindi। एक्टर कैसे बने इन हिंदी।

Actor kaise bane in hindi। एक्टर कैसे बने इन हिंदी

मस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह एक बार फिर से स्वागत है आपका Excited Indian में। दोस्तों, आज के इस Article में आप जानने वाले है की आप एक आप एक्टर कैसे बने।


ये बात मैं इसलिए कह रहा हूँ, क्योंकि आप जब किसी हीरो या फिर हीरोइन को अपने नजदिक से देखें होंगे तो आपका मन एक बार यह जरूर बोला होगा की आखिर ऐसा Actor Kaise Bane in Hindi?


Actor बनने के लिए क्या करना पड़ता है? इस हीरो के तरह खुद का जीवन बिताने के लिए कितना समय लगेगा?ऐसे ही न जाने कितने सारे प्रश्न आपके मन में होंगे, जो आप किसी से कह नहीं सकते क्योंकि अगर आप ये वाला अपने मन का बात किसी को बताएँगे तो हो सकता है की आपका मजाक बनना शुरू हो जाए।


Actor kaise bane in hindi। एक्टर कैसे बने इन हिंदी।
Actor kaise bane in hindi


तो दोस्तों, मैं फिर से कह रहा हुँ की अगर आप यही सोचकर आए है की एक्टर कैसे बने। तो इसके लिए आपको यह Article शुरू से लेकर अंत तक बिना रुके, बिना थके मात्र 3 से 4 मिनट का समय निकालकर पढ़ लीजिये। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हुँ, क्योंकि इसमे नीचे मैं 11 ऐसे Points बताया हुँ जो आपको जानना बेहद जरुरी है। इस 11 Points को Tips भी मान सकते है। तो चलिए शुरू करते है :-


Actor kaise bane in hindi। एक्टर कैसे बने इन हिंदी


एक्टर बनने के लिए क्या क्या करना होगा? एक्टर बनने का आप में आत्मविश्वास होना चाहिए| एक्टर बनने के लिए थोडा बहुत संघर्ष करना पड़ता ही है| इसलिए कभी भी संघर्ष से ना घबराएं।


Actor kaise bane in hindi। एक्टर कैसे बने इन हिंदी।
Actor kaise bane in hindi


एक सफल एक्टर बनने के लिए 11 Pro Tips


  • एक्टिंग की ट्रेनिंग लें


एक अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लें और अच्छी तरह से एक्टिंग सीखें| एक्टिंग सीखने का फायदा यह है कि आपको एक्टिंग के बारे में सभी बेसिक जानकारी हो जाती हैं| एक्टिंग इंस्टिट्यूट में डायरेक्टर आते-जाते रहते हैं ऐसे में यदि किसी डायरेक्टर को आप पसंद आ जाते हो, तो वह आपको फिल्म में रोल दे सकता है| एक्टिंग इंस्टिट्यूट से हम बहुत कुछ सीखते हैं इसलिए एक्टिंग की ट्रेनिंग लेना जरूरी है।


  • थिएटर से जुड़े-


एक्टिंग सीखने के बाद आप थिएटर जॉइन कर लें| थिएटर में छोटे-छोटे रोल हमेशा होते रहते हैं| इसलिए आपको भी कोई रोल मिल सकता है| इससे यह फायदा होगा कि इसे आपकी पहचान बनने लगेगी| लोग आपको जानने लगेंगे| जिससे आपको एक्टर बनने में सहायता मिलेगी| तो देर ना करें और जल्दी थिएटर ज्वाइन करें।


  • एक्टिंग बायोडाटा –


एक्टिंग बायोडाटा का मतलब होता है आपकी स्वयं के बारे में लिखित जानकारी| तो आप अपना एक्टिंग बायोडाटा बना लें| एक्टिंग बायोडाटा में आप अपना नाम, पढ़ाई, एक्टिंग कहां सीखी, आपके गुण मतलब आप क्या-क्या कर सकते हो, जैसी सभी बातों को लिख लें| एक्टिंग बायोडाटा कम से कम 2 पेज का बनाएं| एक्टिंग बायोडाटा में बेकार की बातें ना लिखें।


Actor kaise bane in hindi। एक्टर कैसे बने इन हिंदी।
Actor kaise bane in hindi



  • पोर्टफोलियो बनाये –


शायद अभी आप पोर्टफोलियो के बारे में नहीं जानते होंगे कि यह क्या होता है ? पोर्टफोलियो एक एल्बम की तरह होता है| जिसमें आपको अपने अच्छे अच्छे लुक्स के फोटो रखने हैं| आप अपने हाफ व फुल सभी तरह के फोटो रखें| पोर्टफोलियो आप किसी अच्छे फोटो स्टूडियो से बनवा लें| एक्टिंग बायोडाटा व पोर्टफोलियो को साथ साथ रखें| पोर्टफोलियो बनवाना जरूरी भी है क्योंकि जब कोई डायरेक्टर आपको फिल्म में रोल देता है तब वह आपका एक्टिंग बायोडाटा व पोर्टफोलियो भी देखता है|


  • किसी के स्टाईल को कॉपी न करें –


आपने फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि प्रत्येक हीरो की एक अलग स्टाइल होती है| उसके एक्टिंग करने का तरीका, उसके बोलने का तरीका अलग अलग होता है| हम मानते हैं कि आप किसी एक्टर के फैन हो सकते हैं परंतु उसकी स्टाइल को कॉपी न करें| यदि आप किसी की स्टाइल को कॉपी करते हो तो लोग आपको देखना पसंद नहीं करेंगें| इसलिए बेहतर यही है कि आप धीरे-धीरे अपनी स्टाइल अलग बनाएं| यदि आप अपनी एक अलग स्टाइल बनाएंगे तो लोग आपके फैन बनना शुरू होने लगेगे।


  • मॉडल बने –


यदि आप दिखने में स्मार्ट हो तो आपको मॉडलिंग करनी चाहिए| मॉडलिंग एक्टर बनने का सबसे अच्छा तरीका है| वर्तमान में बहुत से लोग मॉडलिंग से ही एक्टर व एक्ट्रेस बने हैं| डायरेक्टर की नजर मॉडलिंग पर भी रहती है जिसका फायदा आप आसानी से ले सकते है| इसलिए मेरा सुझाव है कि आप मॉडलिंग में भी कोशिश करें, क्योंकि आपका करियर कहीं से भी इसमें बन सकता है।


  • ऐड एजेंसी से सम्पर्क करें –


आपने ऐड तो बहुत से देखे होंगे, उसमें जो कैरेक्टर होते हैं, वे कहां से लिए जाते हैं? वे कहीं बाहर से नहीं लिए हुए होते| इसलिए क्रेडिबल ऐड एजेंसी से संपर्क रखें| इससे आपको डबल फायदा होगा एक तो इसके लिए आपको पैसे मिलेंगे, दूसरा आपकी लोगों में पहचान बनेगी, जो एक्टर बनने के लिए बहुत जरूरी है| आप यह न सोचें कि इस 10 सेकंड के ऐड के लिए मैं इतनी मेहनत क्यों करूं| अपना मनोबल बनाए रखें| बहुत से लोग ऐड में भाग लेकर भी एक्टर व एक्ट्रेस बने हैं।


  • एक्टिंग का प्रैक्टिस करें


आप प्रैक्टिस की ताकत तो जानते ही होंगे कि प्रैक्टिस करने से क्या से क्या हो सकता है| इसलिए एक्टिंग की प्रैक्टिस करना जरूरी है| एक्टिंग की प्रैक्टिस के लिए आप दर्पण का प्रयोग कर सकते है| अभ्यास से ही सफलता प्राप्त होती है।


  • डांस सीखें –


यदि आप पहले से ही अच्छा डांस कर लेते हैं तो आपको डांस सीखने की कोई जरूरत नहीं है| यदि आप डांस नहीं जानते हैं, तो आप पहले इसे सीखें| डांस सीखने के लिए आप दर्पण का प्रयोग करें या डांस क्लास ज्वाइन कर लें| यदि आप बॉलीवुड में करियर  बनाना चाहते हो तो आपको डांस आना चाहिए।


  • ऑडिशन देते रहे –


ऑडिशन एक टेस्ट की तरह होता है जिसमें हमें कोई डायलॉग या हिन्ट बोलने के लिए दिया जाता है| यदि हम इसे सबसे अच्छी तरीके से व्यक्त कर पाते हैं, तो हमें फिल्म के लिए चुन लिया जाता है| इसलिए जहां भी ऑडिशन हो वहॉ ऑडिशन देने की कोशिश अवश्य करे।


  • अपने चेहरे या फिटनेस का ख्याल रखें-


फिल्मों में एक्टर के तौर पर ज्यादातर स्मार्ट लड़के ही लिए जाते हैं, इसलिए अपने चेहरे व फिटनेस का पूरी तरह से ख्याल रखें| कभी भी हिम्मत न हारें| लगातार ऑडिशन देते रहें| एक समय वह आएगा जब आप स्टार बन जाएंगे।


Actor kaise bane in hindi। एक्टर कैसे बने इन हिंदी।
Actor kaise bane in hindi



निष्कर्ष:-


तो दोस्तों, अभी आपने पढ़ा की Actor kaise bane in hindi। एक्टर कैसे बने इन हिंदी वो कौन कौन से 11 Points है जो आपको एक्टर बनने में मदद करेगा। हाँ, मैं यह मानता हूँ की आपको बड़े पर्दे पर आने में आपको थोड़ा समय लग सकता है। यह भी हो सकता है की आपको शुरू में साइड रोल का ऑफर आए, और बाद में आप लीड रोल का काम मिले। लकिन आपको यह ठान लेना है की जो मिले वहीं करना है। शुरुआत में किसी को भी छोटा नहीं समझना है।

आपने नवाज़ुद्दीन सिद्धिकी का नाम तो जरूर सुना होगा। उन्होंने बड़े पर्दे पर आने से पहले करीब करीब  15 से 16 साल तक छोटे छोटे फिल्मों में साइड रोल निभाया, और आज आप देख लीजिये की वह किस मुकाम पर है। ऐसे एक नहीं कई है जैसे मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, और तो मैं कई का नाम भूल रहा हुँ। तो आप भी वहाँ तक पहुँच सकते है। जिसके लिये आपको मेहनत नहीं बल्कि बहुत ज्यादा मेहनत करना पढ़ेगा।

 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.