.

Real Horror Story In Hindi रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी।

Real Horror Story In Hindi। रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी। आत्माओं का पहरा


दोस्तो, यह कहानी कोई कहानी नहीं बल्कि एक "Real Horror Story In Hindi, रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी" का साधारण सा जानकारी वाला Page होने वाला है। इस कहानी में मैं कुल 10 बिंदुओं के बारे में चर्चा किया हुँ। जिसे आपको जानना बेहद जरुरी है। दोस्तों इस Page का मैं एक  Title दे रहा हुँ, जिसका नाम "सपनोंं की दुनिया पर आत्माओं का पहरा" है। दोस्तों इस Page में लिखे गये सारे 10 बिंदु महत्वपुर्ण है। जिसे आपको इसे ध्यानपुर्वक पढन चाहिए।




तो चलिए इस कहानी को शुरु करते है:-



कहते हैं हमारे सपनों का हमारे वास्तविक जीवन से कुछ ना कुछ लेना-देना जरूर होता है. आंखें बंद करते ही एक तस्वीर आए दिन हमारी आंखों के सामने नजर आती है. एक सिनेमा की भांति वह सब हमारे सामने चल रहा होता है जिसे न तो हमने कभी वास्तविक जीवन में देखा होता है और ना ही कभी इनके बारे में कुछ भी सुना होता है।



लेकिन वैज्ञानिकों की मानें तो सपने हमारे अचेतन मस्तिष्क का उत्पाद हैं. हम दिनभर जो देखते, सोचते और जीवन में जो भी करना चाहते हैं वही जस का तस बंद आंखों में हमारे सामने घूमता है और अगर इन्हें किसी तरह की अलौकिक क्रियाओं से जोड़ा जाता है तो यह नासमझी ही होगी.



लेकिन उन सपनों का क्या जिन्हें देखने के बाद हम पूरी रात सिहरन में ही गुजारते हैं, भय और खौफनाक तस्वीरें देखकर हम पसीने-पसीने हो जाते हैं? अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिनके सपनों में भूत-प्रेत या शैतानी आत्माएं आती हैं और आप इनका अपने सपनों में आने का कारण नहीं समझ पा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आखिर यह क्यों आपके सपनों का हिस्सा बन आपको डरा रही हैं. इनका आपकी दिनचर्या का हिस्सा बनने के बाद आपको किन परिणामों का सामना करना पड़ सकता है?


Real Horror Story In Hindi रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी। Excited Indian
Real Horror Story In Hindi
रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी



1. मृत व्यक्ति को पुकारना: कोई आपका बहुत प्रिय व्यक्ति इस दुनिया को छोड़कर जा चुका है और आप अभी भी उसे याद करते हैं तो यह बात आपको ध्यान रखनी चाहिए कि उनका नाम आप खुली आंखों से ही लें क्योंकि अगर गहरी नींद में जाने के बाद भी आप उन्हीं को पुकारते हैं तो यह आपके लिए सही नहीं है. जानकारों का कहना है कि


2. मृत व्यक्ति के साथ सपने में बात: मृत व्यक्ति का नाम लेना आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है लेकिन अगर आप किसी मृत व्यक्ति के साथ अपने सपने में बात करते हैं या उससे गपशप करते हैं तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपकी बहुप्रतीक्षित इच्छाएं पूरी होने जा रही हैं.


3. ताबूत में मुर्दा: मुर्दा इंसान को देखना या उससे बात करने के अलग-अलग परिणाम हो सकते हैं. आप किसी ताबूत में किसी मुर्दे को रखा हुआ देखते हैं तो हो सकता है निकट भविष्य में आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना होने वाली है.


Real Horror Story In Hindi रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी। Excited Indian
Real Horror Story In Hindi
रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी


4. श्मशान देखना: श्मशान का वैसे तो सपने में आना हमेशा बुरा परिणाम ही देता है लेकिन अगर आप अपने सपने में किसी साफ-सुथरी श्मशान को देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपका व्यापार उन्नति करने वाला है.


5. शवयात्रा देखने से उम्र का बढ़ना: सपने में अगर कोई व्यक्ति अपनी ही शवयात्रा देखता है तो इससे उसकी उम्र बढ़ जाती है लेकिन अगर वही सपना कोई रोगी देखता है तो उसके लिए यह दुखद घटना का निमंत्रण है.


6. कब्र की पंक्तियां: कब्र को देखना या उसके पास बैठना हानिकारक हो सकता है लेकिन अगर कोई व्यक्ति कब्र के पास बैठकर उस पर लिखी पंक्तियों को पढ़ता है तो उसे उच्च पद मिलता है.


Real Horror Story In Hindi रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी। Excited Indian
Real Horror Story In Hindi
रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी


7. पत्नी का शव: अपनी शवयात्रा देखकर उम्र लंबी होती है लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में अपनी पत्नी का शव देखता है तो उसके अनेक रोगों की चपेट में जाने की संभावना बढ़ जाती है.


8. सपने में आत्महत्या: आप अपने जीवन और आने वाली परेशानियों से दुखी हैं. असल जीवन में तो आप अपने जीवन में मुंह नहीं मोड़ पा रहे हैं लेकिन अगर सपने में आप जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश करते हैं तो आपको पूरी उम्र परेशानियों में ही गुजारनी पड़ सकती है.


9. शवयात्रा का देखना: सपने में आप अपनी शवयात्रा देखते हैं तो आपकी उम्र बढ़ जाती है लेकिन अगर वही आप किसी और की शवयात्रा देखते हैं तो आपके दांपत्य जीवन में कलह की शुरुआत हो सकती है. इसके अलावा संतान सुख में भी कमी आ सकती है.


10. खुदी हुई कब्र: कब्र की पंक्तियां पढ़ना सकारात्मक सिद्ध होता है लेकिन अगर आप कब्र की खुदाई देखते हैं या खुदी हुई कब्र को देखते हैं तो प्रेम में निराशा ही हाथ लगती है.


Real Horror Story In Hindi रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी। Excited Indian
Real Horror Story In Hindi
रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी



तो दोस्तों, उम्मीद करते है कि आपको  इस कहानी "Real Horror Story In Hindi रियल हॉरर स्टोरी इन हिंदी" के ये सारे बिंदुओं से कुछ न कुछ सिखने को जरुर मिला होगा। अगर आपको ये जानकारी पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों को Group में शेयर जरुर करें। 

धन्यवाद... 


इन्हें जरुर पढ़ें:- 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.