.

Darpok Bhoot Ki Kahani। डरपोक भुत की कहानी

Darpok Bhoot Ki Kahani। डरपोक भुत की कहानी 

नमस्कार दोस्तों, आज के कहानी में आप एक "Darpok Bhoot Ki Kahani  डरपोक भुत की कहानी" सुनेंगे। दोस्तों, इस कहानी का नाम है "प्रेत ने कराया तबादला"। तो दोस्तों आप इस कहानी को  मात्र 5-6 मिनट का समय देकर शुरु से लेकर अंत तक पुरा जरुर पढें। 


प्रेत ने कराया तबादला


तो चलिए इस कहानी को शुरु करते है:- 


 

Darpok Bhoot Ki Kahani। डरपोक भुत की कहानी । Excited Indian
Darpok Bhoot Ki Kahani


र्षों पुरानी घटना है. दानापुर रेल मंडल में एक उज्ज़ड और झगड़ालू किस्म का कर्मी मोहन सिंह ट्रांसफर होकर आया. उसका तबादला करवाया गया था. वह जहां नियुक्त था वहां सबसे लड़ता झगड़ता रहता था. उसके सहकर्मी और अधिकारी उससे आजिज आ चुके थे. उनकी कई शिकायतों के बाद उसका तबादला किया गया था. दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों और कर्मियों को उसके बारे में जानकारी मिल चुकी थी.



मोहन सिंह ज्वाइन करने के बाद तुरंत क्वार्टर की मांग करने लगा. कोई क्वार्टर खाली था नहीं. एक क्वार्टर था जो भुतहा माना जाता था. इसलिये कई वर्षों से बंद पड़ा था. रेल मंडल के अधिकारियों ने उसे वही क्वार्टर आवंटित कर दिया.



ह बेहिचक उसमें प्रवेश कर गया. उसकी सफाई करायी. रंग-रोगन कराया फिर आराम से अकेला रहने चला आया. पहले ही दिन रात को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने बैठा तो उसके आसपास कुछ पत्थर गिरे. वह चौंका लेकिन कहीं कुछ दिखायी नहीं पड़ा. वह अपना काम करता रहा. थोड़ी देर बाद फिर कुछ लकड़ी वगैरह गिरी. एक हड्डी भी गिरी. उसे गुस्सा आया. चीखकर गाली बकते हुए बाला-कौन है रे हरामजादे. हिम्मत है तो सामने आ तो तुझे बताऊं.



भी ऊपर से एक आदमी का कटा हुआ पांव गिरा. मोहन ने उसे पकड़ा और चूल्हें में झोंक दिया. बोला-अब आ साले...



Darpok Bhoot Ki Kahani। डरपोक भुत की कहानी । Excited Indian
Darpok Bhoot Ki Kahani



जोरों से हंसने की आवाज आयी और एक आदमी सामने आ खड़ा हुआ. उसने कहा- वाह बहादुर! तुम बिल्कुल नहीं डरे.लोग तो मेरी आहट से ही कांप जाते हैं.


मोहन--क्या चाहते हो. किसलिये ये सब कर रहे थे.


व्यक्ति-मुझे तुमसे बहुत जरूरी काम कराना है. तुम हिम्मती हो इसलिये मुझे विश्वास है कि तुम कर सकते हो.


मोहन-क्यों करूं तुम्हारा कोई काम...मुझे इससे क्या फायदा होगा...?


---तुम मेरा काम करोगे तो मैं तुम्हारा एक काम कर दूंगा. तुम जो भी चाहो.साथ में कुछ ईनाम भी दूंगा.


---क्या मेरा तबादला वापस पुरानी जगह करा सकते हो....?


---बिल्कुल करा दूंगा...वादा करता हूं...


---तो फिर ठीक है. बोलो तुम्हारा क्या काम है.


---देखो मैं एक प्रेत हूं...मेरा भाई भी प्रेत है. उसे एक तांत्रिक ने कैद कर लिया है. वह उसे एक घड़े में बंद कर कल श्मशान ले जायेगा और जमीन में गाड़कर भस्म कर देगा. फिर वह कभी आजाद नहीं हो सकेगा.


---तो मैं इसमें तुम्हारी क्या मदद कर सकता हूं.


---तुम अगर घड़ा को तोड़ दोगे तो वह आजाद हो जायेगा.


---यह काम तुम क्यों नहीं कर लेते..?


---तांत्रिक के बंधन के कारण कोई प्रेत यह काम नहीं कर सकता. उसकी शक्ति काम नहीं करेगी.मनुष्य यह काम कर सकता है. इसीलिये मैं कोई साहसी आदमी ढूंढ रहा था.


---ठीक है मैं यह कर दूंगा. लेकिन मेरा तबादला कब कराओगे...?


---मेरा काम होने के एक हफ्ते के अंदर तुम्हारा काम हो जायेगा. तुम्हें दूर से पत्थर मारकर घड़ा फोड़ देना है.


----कब चलना है...?


----आज से ठीक तीन दिन बाद...मैं रात के एक बजे तुम्हें श्मशान के रास्ते में ले चलूंगा जिधर से वह घड़ा लेकर गुजरेगा.


----ठीक है मैं तैयार रहूंगा...




Darpok Bhoot Ki Kahani। डरपोक भुत की कहानी । Excited Indian
Darpok Bhoot Ki Kahani


तीसरे दिन रात के वक्त प्रेत नियत समय पर आया और मोहन को लेकर सुनसान इलाके में ले गया.


थोड़ी देर बाद कुछ लोगों के आने की आहट मिली. मोहन ने देखा एक आदमी सिर पर घड़ा लिये जा रहा है. प्रेत ने इशारा किया. उसने जेब से पत्थर निकाला और निशाना लेकर जोर से घड़े पर दे मारा. निशाना सटीक बैठा. घड़ा फूट गया. जोरों के अट्टाहास के साथ एक रौशनी सी उड़ती हुई हवा में विलीन हो गयी. प्रेत ने खुश होकर मोहन से कहा-धन्यवाद..तुमने मेरे भाई को आजाद करा दिया. अब मैं तुरंत तुम्हारा काम कराउंगा. तुम्हारे क्वार्टर में कोई भी आकर रहेगा उसे तंग नहीं करूंगा. तुम जब याद करोगे तुम्हारे पास आ जाउंगा.


अगले दिन रेल मंडल के कार्मिक विभाग के अधिकारी के पास प्रेत पहुंचा और मोहन का तबादला करने को कहा.


अधिकारी ने आनाकानी की और पूछा कि तुम कौन हो..? तुम्हारी पैरवी क्यों सुनूं.


प्रेत ने कहा कि सोच-विचार कर लीजिये. मैं फिर मिलूंगा.


इसके बाद वह गायब हो गया. अधिकारी हैरान रह गया कि वह अचानक गायब कैसे हो गया.


उसी रात अधिकारी जब अपने क्वार्टर में सोया हुआ था. प्रेत ने उसे झकझोर कर उठाया. वह भौंचक रह गया.


प्रेत-तुम्हारे घर के दरवाजे खिड़कियां सब बंद हैं..फिर भी मैं अंदर आ गया. इसी तरह चला भी जाउंगा. समझे मैं कौन हूं? मैं कुछ भी कर सकता हूं. जिंदा रहना चाहते हो तो मेरी बात माननी ही पड़ेगी. मरना चाहते हो तो कोई बात नहीं. मैं अंतिम वार्निंग दे रहा हूं. कल उसका तबादला का आर्डर निकलेगा नहीं तो परसों तुम्हारी अर्थी निकलेगी. सोच लो क्या करना है.



और वह गायब हो गया.अधिकारी मारे भय के कांपने लगा. रातभर नींद नहीं आयी. सुबह आफिस पहुंचा तो सबसे पहले तबादला का लेटर तैयार कराया.



Darpok Bhoot Ki Kahani। डरपोक भुत की कहानी । Excited Indian
Darpok Bhoot Ki Kahani


इधर सुबह के वक्त जब मोहन सिंह उठा तो बिस्तर पर 10 हजार रुपयों की गड्डी दिखायी पड़ी. वह समझ गया कि उसका ईनाम है. आफिस पहुंचा तो पता चला कि उसका तबादला आदेश निकल चुका है. वह वापस धनबाद रेल मंडल भेजा जा रहा है.



तो दोस्तों, सबसे पहले तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने इस कहानी को पुरा शुरु से लेकर अंत तक पढा। उम्मीद करता हुँ कि आपको यह कहानी "Darpok Bhoot Ki Kahani  डरपोक भुत की कहानी" पसंद आया होगा। अगर आपको यह कहानी पसंद आया है तो इसे अपने यार दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। 

धन्यवाद...


इन्हें जरुर पढ़ें:- 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.